Saturday, July 27, 2024
Homeहेल्थआपके दांतो को मोती की तरह चमका देंगे दादी-नानी के ये देसी...

आपके दांतो को मोती की तरह चमका देंगे दादी-नानी के ये देसी नुस्ख़े, करे इन चीजों का इस्तेमाल

Whitening Teeth Tips: आपके दांतो को मोती की तरह चमका देंगे दादी-नानी के ये देसी नुस्ख़े, करे इन चीजों का इस्तेमाल। इन दिनों हमारी ज़िन्दगी इतनी बिजी हो गयी कि हमारे पास अपने खुद के लिए टाइम नहीं होता है। ऐसे में आपको बीमारी का खतरा ज्यादा होता है। आपकी स्किन हो या दांत या फिर बाल सब का ध्यान रखना जरुरी है। ऐसे में अगर आपके दांत पीले पड़ गए है और उसके पीलापैन दूर नहीं हो रहा तो हम आपके लिए लेकर आये है तीन घरेलु नुस्खे जिसे कुछ दिन अप्लाई करने के बाद आपके दांत साफ़ और मोती की तरह चमकने लगेंगे।

ये भी पढ़े- हमारी Skin के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, बस पता होना इस्तेमाल करने का सही तरीका

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है जो पुराने ज़माने में हमारी दादी-नानी इस्तेमाल किया करती थी। पुराने जमाने में गोली-दवाइयों की इतनी सुविधा नहीं होती थी उस समय देसी नुस्खे का इस्तेमाल कर किसी भी रोग का निवारण किया जाता था। इस चीज के लिए हल्दी को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। आइये जानते है हल्दी का उपयोग कैसे करे दांत साफ करने के लिए।

हल्दी और नारियल का तेल

हल्दी में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाये और उसके बाद बनाये हुए इसके पेस्ट को दांतो पर कम से कम 2-3 मिनट तक लगाए रखे। इसके बाद साफ़ करले। कुछ दिन ऐसा करने से आपको दांतो का पीलापन धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

ये भी पढ़े- Desi Jugaad Video आज तक कही नहीं देखा होगा चूहे पकड़ने का ऐसा धांसू जुगाड़, देखे वीडियो

हल्दी और नमक

दांतो की सफाई के लिए नमक बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसको हल्दी में मिलकर इसे टूथब्रश की सहायता से दांतो पर कुछ देर रगड़े और फिर कुल्ला कर ले। इससे न कि आपके दांत साफ़ होंगे बल्कि आपके दांत मोती की तरह चमक उठेंगे।

निम्बू और नमक

दांतो की चमक के लिए बेहद कामगार है निम्बू और चमक। इसके मिश्रण से अगर आप दांतो पर मालिश करते है तो दांतो से आने वाली दुर्गंध को मिटा देगा

Disclaimer: (इन नुस्खों को इस्तेमाल करने से पहले डॉ. से जरूर सलाह ले।)

RELATED ARTICLES