Thursday, July 25, 2024
HomeKHETI KISANI₹1000 किलो बिकने वाले फल की खेती कर कमाए लाखो का मुनाफा,...

₹1000 किलो बिकने वाले फल की खेती कर कमाए लाखो का मुनाफा, जाने खेती का सही तरीका

₹1000 किलो बिकने वाले फल की खेती कर कमाए लाखो का मुनाफा, जाने खेती का सही तरीका। आये दिन किसान ज्यादा मुनाफा पाने के लिए कई तरह की फसल की खेती करते है जिससे कि उनको उससे कुछ फायदा हो लेकिन नहीं हो पाता। ऐसे ही किसानो के लिए हम लेकर आये है 1000 हजार रूपये बिकने वाली फल की खेती है जिससे कि किसान आसानी से लाखो का मुनाफा कमा सकते है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से..

ये भी पढ़े- दुनिया में ऐसी कोनसी चीज है जो गिरती पड़ती रहती है लेकिन टूटती नहीं है? दिमाग है तो जवाब दो…

जानिए कौनसा है 1000 रूपये किलो बिकने वाला फल?

मार्केट में इन दिनों ब्लूबेरी की मार्केट में काफी डिमांड बढ़ गयी है जिसके चलते है किसान आजकल इनकी खेती करना शुरू कर दिया है। यह फल भारत में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी बिकता है जिससे कि लोग इसकी ज्यादा खेती कर सके। यह फल भारतीय मार्केट में एक हजार रुपये किलो तक बिक जाता है.

इस फसल की खेती कब की जाती है?

अगर हम बात करे इस फल की खेती की तो इसकी खेती का सही समय जुलाई और अगस्त माह के बीच होता है। इस समय फसल अच्छे से उगती है। जिससे कि इसका उत्पादन भी ज्यादा होता है। कई जगह मौसम लेट होने की वजह से थोड़ी देर से की जा सकती है।

ये भी पढ़े- इस दीवाली पटाखों की जगह घर ले आये 50 रूपये की ये देसी तोप, और फ्री में फोड़े दिन भर बम-पटाखे

जानिए इस फल की खासियत?

यह फल कई सारे औषधिक गुणों से भरपूर है जिससे कि भरपूर मात्रा मधुमेह, ब्‍लड प्रेशर, वजन को कम करने में बेहद सहायक होता है। इसके अलावा बाल बढ़ाने में, कील-मुहासे हटाने में सहायक, याददास्त भी तेज होती

कैसे की जाती है इस फल की खेती

इसकी खेती में सबसे बेस्ट पार्ट ये है कि इसकी खेती आपको हर साल नहीं करनी होती. यानी एक बार अगर आपने इसकी खेती कर ली तो दस साल तक आप इससे उत्पादन कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए सबसे पहले फसल की रोपाई की जाती है. इसके कुछ महीनों बाद इसमें फल लगने शुरू हो जाते हैं. फल जब पक जाएं तो इन्हें तोड़ कर आप इनके पौधों की फिर से छँटाई कर दें. ऐसा कर के आप एक पौधे से दस साल तक फसल प्राप्त कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES