Friday, July 26, 2024
Homeलाइफस्टाइलकुर्ती के साथ करे इस तरह की हेयर स्टाइल लगेगा आपका भी...

कुर्ती के साथ करे इस तरह की हेयर स्टाइल लगेगा आपका भी लुक बहुत खास, देखे इनके बारे में

आप भी जानते है हर कोई लड़किया स्टाइलिश फैशनेवल दिखना चाहती हैं, ऐसे में प्लाजो कुर्ती के साथ अपने लुक को बेहतर खूबसूतर बनाने के लिए आप इस तरह की हेयर स्टाइल को कर के अपने लुक को और भी ज्यादा खास बना सकती है। इस तरह की हेयर स्टाइल आपके लुक को और भयउ ज्यादा खास बना देगी। चाहे ऑफिस हो या फिर कॉलेज लड़कियां हर जगह के लिए अपने आउटफिट अलग से चुनना चाहती है। तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल कर सकती है। इस तरह की हेयर स्टाइल आपकी कुर्ती पर भी बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी।

फ्रंट हेयर ब्रेड स्टाइल

यह भी पढ़े –कार्डबोर्ड का बिजनेस शुरु कर आप भी कर सकते है पुरे साल मोटी कमाई, जाने इस बिजनेस से फायदे

यह हेयर स्टाइल बहुत ही ज्यादा सुन्दर होती है। इसमें आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। इसके लिए आपको बस कंघा, हेयर पिन और हेयर बैंड की जरुरत होगी। हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कंघी करना होगा। अब साइड की मांग निकालते हुए उसकी चोटी बना लीजिये। इसके बाद पिन की मदद से इसे पीछे की तरफ सेट करते जाये। सबसे लास्ट में बालों की पोनीटेल की तरह बना लीजिए।

साइड हेयर ब्रेड्स स्टाइल

यह बालों की हेयर स्टाइल कुर्ती के साथ बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगेगी। इसके लिए आपको कंघा और पिंस के साथ कर्लर की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले बीच की मांग निकाल कर दोनों साइड चोटी बनाना है। अब इन दोनों को पीछे की तरफ सेट कर लीजिए। सबसे लास्ट में पीछे से बालों को कलर कर सकते है। इस तरह आपकी यह हेयर स्टाइल बन चुकी गयी है।

फ्रंट पफ हेयर स्टाइल इस तरह करे

यह भी पढ़े –आपकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा देगी ये नोज रिंग डिजाइन, देखे इनके बारे मे

यह हेयर स्टाइल बहुत ज्यादा फैशन में चल रही है। क्लासिकल लुक के लिए आप इस तरह की हेयर स्टाइल भी कर सकती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से कंगी कर लीजिये। अब माथे के सामने वाले बालों को आगे से उठा कर पीछे पिन लगा लीजिये। इसे पफ के आकार में सेट कीजिये। पफ बनाने के बाद चाहें तो बालों को कर्ल कर लीजिये। इस तरह आपकी यह हेयर स्टाइल बन चुकी है। इस तरह की हेयर स्टाइल कर के आप अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।

RELATED ARTICLES