Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलठंड के मौसम में इस तरह से पहने साड़ी और दिखाए अपनी...

ठंड के मौसम में इस तरह से पहने साड़ी और दिखाए अपनी खूबसूरती के जलवे, जाने इन्हे पहनने की आसान टिप्स के बारे में

साड़ी को आप वैसे तो कभी भी पहन सकती है। लेकिन ठंड के मौसम में साड़ी पहनने में काफी ज्यादा परेशानी होती है। दरअसल, साड़ी में खुद को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़ों का विकल्‍प कम हो जाता है. अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान को दूर करना चाहते है तो हम आपको कुछ आसान सी टिप्स के बारे में बताने जा रहे है। इन टिप्‍स की मदद से आप ठंड में भी साड़ी में बहुत ज्यादा बेहतर लगेगी।

सर्दियों के मौसम में इस तरह से पहने साड़ी

कोट से साथ पहने साड़ी

यह भी पढ़े –इस पत्ते की खेती से चमकेंगी किसानों की किस्मत होगी तगड़ी कमाई, जाने इस खेती के बारे में

ठंड के मौसम में आप साड़ी के ऊपर कोट डालकर आसानी से साड़ी पहन सकती है। ये आरामदायक भी होते हैं और ठंड भी नहीं लगेगी। आप अपने साड़ी के रंग के हिसाब से भी ओवर कोट चुन सकती हैं. और साडी पहन सकते है।

स्वेटर के साथ पहने साड़ी

ठंड में मौसम में आप ब्‍लाउज की बजाय हाई नेक टीशर्ट के साथ भी साड़ी पहन सकते है अगर अधिक ठंड हो तो आप साड़ी के साथ हाईनेक स्‍वेटर पहन लीजिये। इसे आप नीचे से साड़ी के अंदर दबाकर पहनें. आप चाहें तो फ्री पल्लू के साथ भी इसे पहन सकती है इससे आपका यह लुक और भी ज्यादा सुन्दर लगेगा।

लैदर जैकेट के साथ पहनें साड़ी

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप चाहें तो डेनिम या लेदर जैकेट को साड़ी के साथ भी साड़ी को पहन सकते है। यह थोड़ा पहनने में अलग सा लगता है। लेकिन यूनिक स्टाइल को अपने ऑफिस के किसी इवेंट में आप इस तरीके से ट्राई कर सकती है।

यह भी पढ़े –आपके फैशन स्टाइलिश लुक में चार चाँद लगा देंगे ये हैंडबैग्स, जाने इसे बनाने और इनकी सुन्दर डिजाइनों के बारे में

शॉर्ट कुर्ती के साथ पहने साड़ी

अगर आप सर्दियों में साड़ी पहनने का सोच रही है तो आप शार्ट कुर्ती के साथ भी साड़ी को पहन सकती है। आप पहले साड़ी को अच्छे से बांध लीजिये।और रेगुलर ब्लाउज की जगह छोटी कुर्ती को पहन सकते है। लुक को कंप्लीट करने के लिए कमरबंद या बेल्ट की सहायता भी ले सकते है। इस तरीके से आप साड़ी को पहन सकते है।

RELATED ARTICLES