Thursday, July 25, 2024
Homeदेसी जुगाड़Desi Jugaad: शख्स ने पानी के ड्रम और मोटर से किया वॉशिंग...

Desi Jugaad: शख्स ने पानी के ड्रम और मोटर से किया वॉशिंग मशीन का अनोखा अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो

Desi Jugaad: शख्स ने पानी के ड्रम और मोटर से किया वॉशिंग मशीन का अनोखा अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो भारत में आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो सामने आते रहते है जिसमे कई जुगाड़ खेती के होते है तो कई जुगाड़ वाहनों के होते है ऐसा ही एक अनोखा जुगाड़ का वायरल वीडियो सामने आया है जिसमे शख्स ने मोटर पंप और पानी के ड्रम से किया देसी वॉशिंग मशीन का अनोखा अविष्कार आईये जाने इस जुगाड़ के बारे में…

Desi Jugaad: शख्स ने पानी के ड्रम और मोटर से किया वॉशिंग मशीन का अनोखा अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो

यह भी पढ़े : – Oneplus का क्रेज खत्म कर रहा Oppo का लाजवाब 5G स्मार्टफोन, जाने शानदार फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी

ठंड के मौसम में बिना हाथ ठन्डे किये कपडे धोने का अनोखा जुगाड़

जैसा की आप सभी जानते है की ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और धीरे धीरे बढ़ने वाली है ऐसे घर पर बिना वासिंग मशीन के कपडे धुलना कितना मुश्किल हो जाता है गरीब घर के लोगो का इतना बजट नहीं होता है की वह वाशिंग मशीन खरीद कर लाये और उसमे कपडे धुले पर ऐसे लोगो के लिए एक अजब गजब जुगाड़ सामने आया है जिसमे देसी वाशिंग मशीन से बड़े ही आराम से कपड़े धुलते नजर आ रहे है।

पानी के ड्रम और मोटर की मदद से शख्स ने किया वॉशिंग मशीन का जुगाड़

दरसल सोशल मीडिया पर कपडे धोने के जुगाड़ का एक वीडियो जोरो से वायरल होते नजर आ रहा है जिसमे शख्स ने देसी जुगाड़ से वाशिंग मशीन का अविष्कार कर लिया है इस क्लिप में एक नीले रंग के पानी के ड्रम में अपने आप कपड़े धुल रहे हैं, वो भी एक मोटर की मदद से जी हां, किसी ने जुगाड़ से इस वॉशिंग मशीन को क्रिएट किया है, जिसे देखकर पब्लिक बनाने वाले की फैन हो गई है।

यह भी पढ़े : – हौंडा एक्टिवा को छोड़ पापा की परियां हुई Suzuki Access 125 के चार्मिंग लुक की दीवानी, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल…

यहाँ देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

यह जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम हैंडल @gamhasahani141 से पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 14.5 मिलियन (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 2 लाख 83 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, दो हजार से ज्यादा यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा – वॉशिंग मशीन 150+ लीटर्स। दूसरे ने कहा कि कोई बोल सकता है कि इंडिया में टैलेंट नहीं है। इसी तरह से अन्य ने कहा कि बिजली का बिल 10 हजार महीना आएगा। जबकि वॉशिंग मशीन 15 हजार की आती है। वहीं एक ने मौज लेते हुए लिखा कि इसमें कम्बल सही धुलेंगे आप भी इस जुगाड़ के वायरल वीडियो को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।

RELATED ARTICLES