Thursday, July 25, 2024
Homeबिज़नेस आईडियाकम पैसों से इस तरह शुरु करे आलू चिप्स का बिजनेस पुरे...

कम पैसों से इस तरह शुरु करे आलू चिप्स का बिजनेस पुरे साल होगी तगड़ी कमाई, जाने इस बिजनेस से जुड़ी जानकारियों के बारे में

आप भी घर बैठे किसी बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपके लिए एक खास बिजनेस आइडिया लेकर आए है। इस बिजनेस से आप लाखों की कमाई कर सकते है. आज हम आपको आलू चिप्स के बिजनेस के बारे में बनाते जा रहे है। मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। बाजार में कई तरह की कम्पनियां चिप्स बना यह कारोबार कर रही है। और इस कारोबार से कम्पनिया बहुत अधिक लाभ कमा रही है। यह एक ऐसा कारोबार है जिसकी डिमांड पुरे साल में रहती है। इस कारोबार को शुरू करने के लिए विभिन्न तरह के आलू जैसे साधारण आलू, मीठा आलू, आदि के साथ चिप्स बनाने के बर्तन और ताजे तेल, नमक एवं मिर्च पाउडर की जरुरत पड़ेगी।

आलू की कीमत

यह भी पढ़े –काफी पीना सेहत के लिए होता है बहुत ज्यादा फायदेमंद करती है यह बीमारियों को दूर, जाने इससे होने वाले लाभ

आलू की कीमत बाजार में रू 1,200 प्रति क्विंटल होता है. यदि आप मीठे आलू का चिप्स बनाने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत पड़ेगी। लेकि इससे मुनाफा भी ज्यादा होगा। मीठे आलू का मूल्य रू 4600 प्रति क्विंटल होता है. चिप्स बनाने के लिए आवश्यक तेल का मूल्य रू 120 प्रति लीटर होता है. नमक का मूल्य 18 रुपए प्रति किलोग्राम और मिर्च पाउडर का मूल्य 180 रूपए प्रति किलोग्राम है. आदि सामानों की जरुरत होगी।

कैसे बनाए चिप्स

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले मशीन का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए पोटैटो सस्लैसिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप यह व्यापार बड़े पैमाने पर स्थापित कर रहे है तो तो आपको बड़ी मशीन की जरुरत पड़ेगी। इस व्यापर को आप छोटी मशीन से भी शुरु कर सकते है। फिर धीरे – धीरे इस व्यापर को बढ़ा सकते है।

कितना होगा खर्चा

इस व्यापर को शुरू करने के लिए आपको पूरा खर्च रु 80,000 से रु 1,00,000 तक करना होगा। आप यदि मशीन नहीं बैठाना चाहते हो तो खर्चा कम भी हो जाता किन्तु उत्पादन कम होने की वजह से लाभ भी कम ही होता है। आप खर्च से ज्यादा इस बिजनेस में लाभ कमा सकते है।

इस बिजनेस से कितना होगा लाभ

यह भी पढ़े –आपकी सुंदरता पर चार चाँद लगा देंगी मंगलसूत्र की ये लेटेस्ट डिजाइन, देखें इनके बारे में

इस कारोबार से आप अच्छा खासा मुनाफा उठा सकते है। आप इस बिजनेस को एक बार शुरु कर के पुरे साल में पैसा कमा सकते है। लाभ आपके चिप्स की क्वालिटी पर निर्भर करता है. मार्किट में बहुत सी कम्पनिया है। जो अक्सर दस रुपए के पैकेट में भी बहुत कम मात्रा में चिप्स भरकर देती है। किन्तु इसके बाद भी उनकी सही क्वालिटी की वजह से उनको व्यापर में अच्छा लाभ मिल रहा है। लोग इसे ख़रीद भी रहे हैं. आप यदि मशीन का इस्तेमाल करते है। तो इस बिजनेस से लाखों रुपय तक कमा सकते है।

RELATED ARTICLES