Thursday, July 25, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सR15 के रास्ते का काटा बनी नई स्पोर्टी लुक Yamaha MT-15, ...

R15 के रास्ते का काटा बनी नई स्पोर्टी लुक Yamaha MT-15, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन, जाने कीमत

नई Yamaha MT-15 : R15 के रास्ते का काटा बनी नई स्पोर्टी लुक Yamaha MT-15, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन, जाने कीमत Yamaha मोटर्स आज से ही नहीं बल्कि कई सालो से अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जिसने अपने ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक Yamaha MT को अपडेट कर नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है अगर आप भी एक स्पोर्टी लुक बाइक खरीदने का सोच रहे है तो नई Yamaha MT-15 स्पोर्टी लुक बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी आईये जाने इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में…

R15 के रास्ते का काटा बनी नई स्पोर्टी लुक Yamaha MT-15, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन, जाने कीमत

यह भी पढ़े : – पापा की परियों की पहली पसंद बना Vivo को ये अमेजिंग लुक 5G स्मार्टफोन, जानिए स्टैंडर फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी

नई Yamaha MT-15 के स्टैंडर फीचर्स

नई Yamaha MT-15 के स्टैंडर फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गॉज, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, वाय-कनेक्ट जैसे स्टैंडर फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: ये इंडियंस जुगाड़ देख इंजिनियर भी हो जायेगे दंग, देखे अनोखे वायरल जुगाड़…

नई Yamaha MT-15 का शक्तिशाली इंजन

नई Yamaha MT-15 में मिलने वाले शक्तिशाली इंजन की बात करे तो इसमें आपको 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन मिलता है जो वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस इंजन का पावर आउटपुट 18.4 पीएस और 14.1 एनएम है। वही इसमें आपको 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स मिलते है।

R15 के रास्ते का काटा बनी नई स्पोर्टी लुक Yamaha MT-15, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन, जाने कीमत

नई Yamaha MT-15 की किफायती कीमत

नई Yamaha MT-15 की किफायती कीमत की बात करे तो इस यामाहा एमटी15 वी2.0 बाइक की कीमत 1.67 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला केटीएम 125 ड्यूक से होता है।

RELATED ARTICLES