Thursday, July 25, 2024
Homeकाम की बातप्याज काटते समय आपके भी आँखों में आते है आंसू, तो अपनाये...

प्याज काटते समय आपके भी आँखों में आते है आंसू, तो अपनाये ये तरीके

प्याज काटते समय आपके भी आँखों में आते है आंसू, तो अपनाये ये तरीके। हमारे निजी ज़िन्दगी में ऐसे काम जिससे हमें परेशानी तो होती है लेकिन वो काम हमें फिर भी करता है। ऐसे ही अगर हम खाना बनाते है तो उसमे प्याज लगभग सभी लोग डालते है लेकिन इसको काटते समय आखो में आंसू आ जाते है और आंख में जलन होने लगती है जिससे की इसे काटने में काफी परेशानी होती है, इसीलिए लिए हम आपके लिए लेकर आये है कुछ गजब के नुस्खे जिससे प्याज काटते समय आपके आँख में आंसू नहीं आएंगे।

ये भी पढ़े- Latest Nail Polish Design: महिलाओं के नाख़ून की सुंदरता में चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट नेल पॉलिश डिज़ाइन्स

प्याज काटते समय क्यों आते है आंख में आंसू?

अगर हम बात करे तो प्याज में एक सिन-प्रोपें‍थि‍यल-एस-ऑक्‍साइड नामक एंजाइम पाया जाता है जो प्याज काटते समय वह बाहर निकलता है जिससे की हमारी आँखों में पानी निकलने लगता है। आंखों में मौजूद लैक्रिमल ग्लैंड में जलन होने लगती है और आंसू निकलते जाते हैं।

प्याज काटते समय च्विंगम चबाये

ऐसा सुनकर थोड़ा आपको अजीब लगेगा लेकिन ये सच एक बार करके देखोगे तो आप खुद मालूम जो जायेगा। जब आप च्विंगम को चबाते है तो मुँह से सांस लेते है जिससे की सांस लेने के दौरान प्याज के काटने से निकलने वाला भाप नाक से अंदर जा पाटा है जिससे की आंख में आंसू नहीं आते।

प्याज काटने से पहले इसे पानी में भिगोये

प्याज का छिलका उतारकर अगर आप इसे 5 मिनट के लिए पानी में रख देते है तो प्याज में जो एसिडिक एंजाइम पाया जाता है वो रिलीज़ नहीं हो पाता जिससे कि आपके आंख में आंसू नहीं आते। और न ही आंखों में जलन होती है।

ये भी पढ़े- देसी चच्चा ने जुगाड़ से बना दी कॉफी बनाने वाली मशीन, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो

प्याज को रखने के लिए विनेगर वाला पानी का इस्तेमाल करे-

अगर आप प्याज को रखने के लिए एक बर्तन में विनेगर के पानी का इस्तेमाल करते है तो आपके आंसू नहीं निकलेंगे इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी डालकर उसमे 1-2 चम्मच व्हाइट वेनेगर डाले और उसमे प्याज दाल दे।

प्याज काटने के पास जलाएं मोमबत्ती:-

जब भी आप प्याज काटें वहां पास में मोमबत्ती जलाकर रख लें। मोमबत्ती जलाने से गर्मी निकलती है। यह गर्मी प्याज से निकलने वाले एसिड एंजाइम को आंखों के लैक्रिमल ग्लैंड तक नहीं जाने देता है। इससे ना तो जलन होती है और ना ही आंसू निकलते हैं।

RELATED ARTICLES