Thursday, July 25, 2024
Homeहेल्थनेल पॉलिश रिमूवर पहुंचा सकता है आपके नाखुनो को नुकसान, जाने बिना रिमूवर...

नेल पॉलिश रिमूवर पहुंचा सकता है आपके नाखुनो को नुकसान, जाने बिना रिमूवर के नेल पॉलिश हटाने का सटीक उपाय

नेल पॉलिश रिमूवर पहुंचा सकता है आपके नाखुनो को नुकसान, जाने बिना रिमूवर के नेल पॉलिश हटाने का सटीक उपाय आमतौर पर जब आप किसी पार्टी से वापस लौटते हैं और मेकअप उतारते हैं ऐसे में नेल पॉलिश रिमूवर से नाखूनों को साफ करना एक आम बात है। पर आपको बता दें रिमूवर से नाखूनों को नुकसान पहुंचाता है। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि हो सके तो केमिकल से बने नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग ना करें। आज हम आपको नेल पॉलिश रिमूवर के कुछ ऐसे नुकसान बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप इसका प्रयोग नहीं करेंगे बल्कि नेल पालिश को आसानी से छुड़ाने के तरीके भी नीचे बने किए गए हैं।

यह भी पढ़े- अपने लुक को बनाये और भी ज्यादा स्टाइलिश इन ट्रेंडिंग सलवार सूट के खूबसूरत डिजाइन से, देखे लेटेस्ट डिजाइन

नेल पॉलिश रिमूवर के नुकसान

के अधिक उपयोग से आपकी नाखूनों की चमक खत्म हो सकती है। इससे नाखूनों के रंग को भी नुकसान हो सकता है। इससे नाखूनों की त्वचा को भी नुकसान हो सकता है, जो दर्द का कारण बन सकता है। इससे आपकी हाथों की त्वचा भी खराब हो सकती है। इसलिए जितना हो सके नेल पॉलिश रिमूवर के इस्तेमाल से बचें क्योकि इससके उपयोग करने से अधिक नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़े- Vastu Tips- आप भी खरीदना चाहते हो नया घर तो इन 5 बातो का रखे ध्यान, लक्ष्मी माता होगी प्रसन्न

टूथपेस्ट का उपयोग

नेल पॉलिश लगाना एक बहुत ही आसान काम है पर उसे मिटाना बहुत मुश्किल। कई बार रिमूवर के ना होने पर आपको नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए बहुत झंझट करनी पड़ती है। ऐसे में टूथपेस्ट नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए रामबाण उपाय है। टूथपेस्ट का प्रयोग करके आप आसानी से अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश को छुड़ा सकते हैं

टूथपेस्ट से नेल पॉलिश निकलने की विधि

टूथपेस्ट से नेल पेंट छुड़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाना है और उसके बाद उसे ब्रश की सहायता से हल्का रगड़ कर छुड़ाना है। टूथपेस्ट लगाने के बाद उसे थोड़ी देर नाखूनों पर सेट होने दे उसके बाद ब्रश की सहायता से उसे छुड़ाएं। ऐसा करने से नाखूनों से नेल पॉलिश आसानी से बाहर आ जाएगी और आपके नाख़ून अच्छे से साफ हो जायेगे

सामग्री

इसके अलावा आप एक और तरीके का प्रयोग करके नेल पॉलिश को छुड़ा सकते हैं। एक चम्मच टूथपेस्ट में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस पेस्ट को थोड़ी देर मिक्स करने के बाद नाखूनों पर अच्छी तरह लगाएं और एक नॉर्मल ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ कर नेल पॉलिश को छुड़ाएं। इस पेस्ट से भी नेल पॉलिश आसानी से छूट जाएगी जिससे की आपको नेल पोलिस रिमूवर की जरूरत नहीं पड़ेगी

RELATED ARTICLES