Thursday, July 25, 2024
Homeकाम की बातDiwali Importance of Rangoli : क्या आप जानते है की दिवाली पर...

Diwali Importance of Rangoli : क्या आप जानते है की दिवाली पर क्यों बनाई जाती है रंगोली, और क्या है इसकी मन्यता, देखे रगोली के महत्व

हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार, रंगोली को कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले बनाने से वहां पर सकारात्मक ऊर्जा पैदा होने के साथ ही अगर उस स्थान पर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा हो तो उसका भी नाश हो जाता हैं. इसको लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालका जी मंदिर के पंडित आशीष ने बताया कि देवी-देवताओं के स्वागत के लिए रंगोली बनाई जाती है. उन्होंने बताया कि खासकर मां लक्ष्मी के घर में आगमन के लिए रंगोली मुख्य द्वार में बनाना शुभ माना जाता है. ऐसा ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

रगोली की मान्यता और महत्व

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार होता है हमारे हिन्दू धर्म के हिसाब से रगोली को हर सुबह कार्यो में डाला जाता है जिससे की वाह जीतनी नकारात्म वस्तुवे या फिर चीजे उसको करता है. खासकर मां लक्ष्मी के घर में आगमन के लिए रंगोली मुख्य द्वार में बनाना शुभ माना जाता है. ऐसा ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

यह भी पढ़े :- नेल पॉलिश रिमूवर पहुंचा सकता है आपके नाखुनो को नुकसान, जाने बिना रिमूवर के नेल पॉलिश हटाने का सटीक उपाय

प्रभु राम के स्वागत के लिए बनाई गई थी रंगोली

पुराने पंडित और पुराण के अनुसार बताया गया है कोई की दूसरी मान्यता यह है की प्रभु श्री राम जब 14 साल के बाद जब वापस आये थे तब अयोध्या वासियो ने उनके स्वागत के लिए फूलो से रगोली बनाकर दीपक लगाए थे और श्री राम का बहुत ही धूम धाम से स्वागत किया था.

यह भी पढ़े :- अपने लुक को बनाये और भी ज्यादा स्टाइलिश इन ट्रेंडिंग सलवार सूट के खूबसूरत डिजाइन से, देखे लेटेस्ट डिजाइन

दीपावली पर रंगोली की क्या है मन्यता

पुराण के अनुसार रंगोली और दीपक की प्राचीनकाल से मान्यता है रंगोली शब्द प्राचीन दृश्टिकोण से संस्कृति शब्द है, जिसका रंगो के जरिए भावो को दर्शाना होता है वहीं रंगोली को कही जगह अल्पना नाम से भी जाना जाता है. माता लक्ष्मी जब दीपावली के त्योहार में आती हैं, तो सभी के घरों में साफ सफाई और रंगोली को देखकर प्रसन्न होती हैं। इसके अलावा वो सभी के घर में भी प्रवेश करती हैं। दिवाली में माता लक्ष्मी, गणेश और कुबेर जी के स्वागत के लिए जब रंगोली बनाई जाती है, तो उसके ऊपर देवी देवता की कृपा बनी रहती है।

RELATED ARTICLES