Wednesday, July 24, 2024
Homeलाइफस्टाइलमेंहदी लगाने के लिए चुने इस तरह की डिजाइन, बढ़ा देगी आपके...

मेंहदी लगाने के लिए चुने इस तरह की डिजाइन, बढ़ा देगी आपके पैरों की खूबसूरती, देखे इन डिजाइनों को

आप भी जानते है महिलाओं को मेहदी लगाना बहुत ज्यादा पसंद होता है। वहीं मेहंदी के कई डिजाइन आपको इंटरनेट के दुल्हन की बात करें तो हाथों से लेकर पैरों में भी महेदी लगाती है। बहुत सी लड़किया ज्यादातर भरी हुई मेहदी लगाना पसंद करती है। आजकल की बात करें तो पैरों के लिए आपको कई मॉडर्न डिजाइनों में मेहदी देखने के लिए मिलती है। यह मेहंदी के कुछ मॉडर्न डिजाइन जो खासकर पैरों के लिए शानदार है। आप इनको आसानी से लगा सकते है।

मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़े –फैशन स्टाइल में वेलवेट का लहगा बिखेर रहा है अपने जलवे, देखें इसकी सुन्दर डिजाइन

आजकल बहुत से मेंहदी डिजाइन देखने में आ रहे है। आप मंडला आर्ट डिजाइन को आधा-आधा कर दोनों पैरों पर यह डिजाइन बना सकती है। इस तरह के मेहंदी के डिजाइन को बनाने के लिए आप टूथपिक और इअरबड्स की आसानी से मदद ले सकती है।

बेल मेहंदी डिजाइन

स्टाइलिश लुक को बेहतर रखने के लिए आप बेल के डिजाइन को पैरों के फ्रंट की जगह साइड में इस तरह से बना सकती है। इस तरह के डिजाइन में आप अरेबिक स्टाइल या फूल-पत्ती के डिजाइन को आसान तरीके से बना सकती है। आप इसमें बारीक़ मेहदी की डिजाइन को भी बना सकती है।

ज्वेलरी मेंहदी डिजाइन

यह भी पढ़े –इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे क्रिसमस क्यों मनाया जाता है, जाने इससे जुड़ी जानकारिया

ज्वेलरी पैटर्न का मेहंदी डिजाइन देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती है। वहीं इसके लिए आप डॉट-डॉट कर मेहंदी की डिजाइन भी बना सकती है। इस तरह की मेहंदी के डिजाइन आपके पैरों की सुंदरता को और भी ज्यादा पढ़ा देगी।

RELATED ARTICLES