Saturday, July 27, 2024
Homeऑटोमोबाइल्समार्केट में अपने नाम का सिक्का चला रही Maruti की ये Luxury...

मार्केट में अपने नाम का सिक्का चला रही Maruti की ये Luxury कार, स्टैण्डर्ड फीचर्स और 30km/kg माइलेज के साथ देखे कीमत

मार्केट में अपने नाम का सिक्का चला रही Maruti की ये Luxury कार, स्टैण्डर्ड फीचर्स और 30km/kg माइलेज के साथ देखे कीमत। वैसे तो मार्केट में कई सारी हैचबैक कारे उपलब्ध है लेकिन जो मजा Maruti की गाड़ियों में आता है वो मजा और किसी में नहीं। क्योकि Maruti कम बजट में एक से बढ़कर एक कार उपलब्ध करवाती है। जिसमे से एक Maruti Baleno है। जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- KTM भी लाइन में नहीं लगती न्यू Yamaha MT-15 के आगे, Stylish लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ देती है 56kmpl का माइलेज

Maruti Baleno का इंजन पावर

Maruti Baleno में 1.2L K सीरीज वाला इंजन दिया गया है जो कि 88.50BHP की मैक्सिमम पावर और 113NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार के इंजन को 5-स्पीड आटोमेटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 22.35kmpl और CNG वैरिएंट में लगभग 30.61km/kg माइलेज देती है ऐसा कंपनी दावा करती है। इस कार में 5 पैसेंजर्स बैठकर आसानी से सफर कर सकते है।

Maruti Baleno में मिलते है गजब के फीचर्स

Maruti Baleno के फीचर्स की बात करे तो इसमें स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, व्हीकल ट्रैकिंग, A&C type USB फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट, 360° कैमरा, 9-inch फुल टचस्क्रीन का इन्फोटेक सिस्टम वो भी ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो के साथ, ऑटो हैडलैम्प्स और Cruise control जैसे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रही Mahindra की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और प्रीमियम लुक से देती है Creta को टक्कर

सेफ्टी में भी है No.1

Maruti Baleno के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 पैसेंजर एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, बच्चो के लिए एंकरेज सीट, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जो आपके ड्राइविंग को एक बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करते है।

Maruti Baleno की कीमत और कलर ऑप्शन

Maruti Baleno को भारत में Rs. 6.61 लाख की शुरुवाती कीमत में पेश किया गया है और इसकी कीमत Rs. 9.88 लाख रूपये तक जाती है। इसमें आपको नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑप्यूलेन्ट रेड, ग्रैंड्यूर ग्रे, आर्कटिक वाइट, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक जैसे कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

RELATED ARTICLES