Saturday, July 27, 2024
Homeऑटोमोबाइल्समार्केट में अपनी अलग पहचान बना रही Mahindra की ये धांसू SUV,...

मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रही Mahindra की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और प्रीमियम लुक से देती है Creta को टक्कर

Mahindra XUV 300: मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रही Mahindra की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और प्रीमियम लुक से देती है Creta को टक्कर। वैसे तो मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है लेकिन जो मजा Mahindra की गाड़ियों में आता है वो शायद किसी भी गाड़ी में नहीं आता। जी हां हम बात करे Mahindra की शानदार मिड साइज SUV जिसने मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है जिसका नाम है Mahindra XUV 300, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- इस दीवाली आपके घर की शोभा बढ़ायेगी 5 लाख वाली ये लक्ज़री कार, लुक और फीचर्स में Alto से भी 10 कदम आगे

Mahindra XUV 300 का इंजन पावर है जबरदस्त

Mahindra XUV 300 के इंजन पावर की बात करे तो इसमें 1.5L टर्बो इंजन मिलता है जो कि 85.8 KW पावर और 300NM टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 81KW पावर और 200NM टॉर्क और इसका तीसरा इंजन 1.2L mStallion TGDi इंजन दिया है जो कि 96Kw पावर और 230NM टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-speed मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra XUV 300 का माइलेज

इसके माइलेज की बात करे तो यह SUV मैन्युअल डीजल वैरिएंट में 20.1kmpl और आटोमेटिक डीजल वैरिएंट में 19.7kmpl, मैन्युअल पेट्रोल वैरिएंट में 18.24 kmpl और आटोमेटिक पेट्रोल वैरिएंट में 16.5 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। ऐसा कंपनी दावा करती है।

Mahindra XUV 300 में दिए गए है लक्ज़री फीचर्स

Mahindra XUV 300 में मिलने वाले एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम, Central Locking, Key with Remote, 17.78 cm का फूल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट वो भी Android AutoTM & Apple CarPlay के साथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर्स, Reverse Camera with Adaptive Guidelines, Micro Hybrid Technology, Voice Commands & SMS Read Out, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई स्मार्ट फीचर्स से लेस है यह SUV….

ये भी पढ़े- 125cc सेगमेंट में सबका बाप है Bajaj की ये धांसू बाइक, कम कीमत में बम फीचर्स के साथ देती है शानदार माइलेज

सेफ्टी फीचर्स में है दमखम

Mahindra XUV 300 में सेफ्टी का भी बेहद खास ध्यान रखा है। इसमें सेफ्टी के तौर पर 2 एयरबैग्स, हिल असिस्ट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ABS with EBD, Speed सेंसर ऑटो डोर लॉक, Panic Braking Signal, Anti-theft Alarm जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए है जो आपको एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करते है।

Mahindra XUV 300 की कीमत और कलर

Mahindra XUV 300 की कीमत की बात करे तो इसकी ₹ 9.76 लाख से शुरू होकर 18.48 लाख रूपये तक जाती है। इस SUV में डीजल वैरिएंट, पेट्रोल वैरिएंट और टर्बो इंजन देखने को मिलता है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः Red rage, Pearl White, Napoli Black, Dsat Silver, Aqua Marine, Dark Grey है।

RELATED ARTICLES