Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइललगाना चाहती है अपनी शादी में बेस्ट ब्राइडल मेंहदी, तो देखे इन...

लगाना चाहती है अपनी शादी में बेस्ट ब्राइडल मेंहदी, तो देखे इन खूबसूरत डिजाइनों को

किसी त्यौहार हो या शादी मेहदी लगाना महिलाओं को बहुत ज्यादा पसंद होता है। कोई भी फग्शन हो मेहदी के बिना वह अधूरा सा लगता है। मेहंदी हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाई जाती है। खासकर त्योहार के मौके पर मेहंदी लगानाबहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। अब शादियों का सीजन भी शुरू हो चूका है। ऐसे में आप अपने शादी में खूबसूरत डिजाइन की मेहदी लगाने का सोच रही होगी। तो हम आपके लिए कुछ आसान सी डिजाइनों को लेकर आये है जिसे लगाकर आपके हाथ और भी ज्यादा सुन्दर लगेंगे। तो जानते है इनके बारे में.

वेडिंग मेहदी डिजाइन

यह भी पढ़े –वेडिंग सीजन में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती है, इस तरह के लहगे डिजाइन, देखे इनके बारे में

आप अपनी शादी में मेंहदी लगा रही है तो आप मोर मेहंदी डिजाइन को भी ट्राई कर सकती है यह डिजाइन भी आपके हाथो पर बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी। या आप कुछ नया ट्राई कर सकते हैं, जैसे एक मोर की जगह दो मोर बनाकर अपनी उंगलियों और कलाइयों पर सिंपल डिजाइन बना सकती है। आप इस हिसाब से बारीक़ मोटी डिजाइन भी बना सकती है। आप मोर के डिजाइन को बेल के रूप में भी इस नमहादि को लगा सकती है। अपनी उंगलियों पर एक सिंपल लीफ फ्लावर डिजाइन बनाएं और फिर देखें कि आपकी मेहंदी बेहद खूबसूरत लगेगी। आप इस तरह की मेहदी लगा सकती है।

गोल मेहदी डिजाइन

आप गोल मेहदी डिजाइन भी तरई कर सकती है। आप ऐसे त्योंहारो ऊपर भी लगा सकती है। आपको समझ नहीं आ रहा है की कोनसा डिजाइन लगाए तो आप इसमें फूलो वाली मेहदी डिजाइन भी लगा सकती है। इस तरह से आप मेहदी डिजाइन ट्राई कर सकती है।

फ्लोरल हैंगिंग मेहदी डिजाइन

यह भी पढ़े –सर्दियों के मौसम में आप भी दिखना चाहती है स्टाइलिश, तो देखे इन टिप्स के बारे में

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन अगर आप फ्रंट और बैक हैंड मेहंदी डिजाइन लगाने का सोच रही है तो आप इस डिजाइन को भी ट्राई कर सकती है। यह डिज़ाइन बहुत ज्यादा सरल और सुन्दर है। जो हाथो पर बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगा। मेहदी डिजाइन फूल पत्ती वाले बनाये यह ज्यादा अच्छे लगेंगे। इस तरह से आप इन डिजाइनों को ट्राई कर सकती है।

RELATED ARTICLES