Thursday, July 25, 2024
HomeKHETI KISANIगुड़हल के पौधे में फूल नहीं आ रहे है तो करे इन...

गुड़हल के पौधे में फूल नहीं आ रहे है तो करे इन चीजों का इस्तेमाल, देखे इनके बारे में

बहुत से लोगों को पौधे लगाने का शौक होता है। लेकिन उन्हें बागवानी करने के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। अगर आपके गुड़हल के पौधे में भी कलियां नहीं आ रही है। तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पौधे में कुछ खास चीजें डालकर इस पौधे को हरा – भरा कर सकते है। बहुत से लोग गुड़हल के पौधे को जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज के नाम से भी जानते है। ज्यादातर लोग पूजा- पाठ के लिए गुड़हल का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते है। इसकी देख – भाल करने के बाद भी यह सुख जाते है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आये है। जिससे आप इन टिप्सों से पौधों को हरा – भरा कर सकते है।

गुड़हल का पौधा इस तरह लगाए

यह भी पढ़े –भारत की इन शानदार जगहों पर ट्रैवल करना आपके लिए होगी यादगार ट्रिप, जाने इन जगहों के बारे में

गुड़हल के पौधों की कटिंग आपको सही तरीके से करना जरुरी होता है। अगर आप सही तरीके से गुड़हल के पौधों की कटिंग कर लेते है। तो आपके पौधे से कलियां और फूल खिलने लगेंगे। समय-समय पर पौधे को ऊपर से 4-5 पत्तियों को हटते रहना है। इससे भी गुड़हल से पौधा पढ़ते रहेगा।

कब लगाए इस पौधे को

गुड़हल के पौधे को आप कभी भी लगा सकते है। इतना ही नहीं, बड़े साइज के गमले में भी गुड़हल के पौधे को आसानी से लगया जा सकता है। पौधा कही भी लगा हो अगर आप सही तरीके से देखभाल करना जरुरी होता है।

गुड़हल के पौधे में खाद का इस्तेमाल

यह भी पढ़े –क्रिसमस के मौके पर जाएं दिल्ली-NCR के इन मॉल्स की सजावट देखकर, रहे जायेगे आप भी हैरान, जाने इनकी सजावट के बारे में

दो मुट्‌ठी वर्मीकंपोस्ट का एसएमएल भी कर सकते है। तथा आप पौधों को अच्छा करने के लिए गोबर की सड़ी हुई खाद का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके आलावा 5 ग्राम डीएपी, 5 ग्राम पोटाश, 5 ग्राम एप्सम सॉल्ट इस तरह के खाद का इस्तेमाल कर सकते है।

RELATED ARTICLES