Thursday, July 25, 2024
Homeकाम की बातगाड़ियों के टायर्स पर क्यों लिखे होते है ये नंबर्स? जानिए क्या...

गाड़ियों के टायर्स पर क्यों लिखे होते है ये नंबर्स? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…

गाड़ियों के टायर्स पर क्यों लिखे होते है ये नंबर्स? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…, हमारी निजी ज़िन्दगी में कई सारी ऐसी चीजे होती है जो हम हर दिन उसका इस्तेमाल करते है लेकिन उसके पीछे का काम नहीं जान पाते है जैसे कि आप सभी के घर गाड़ियाँ तो होगी ही और उसमे टायर तो सभी ने देखे होंगे और उसपर कुछ नंबर्स लिखे हुए होते है। क्या कोई उसका मतलब जानता है, नहीं जानते होंगे चलिए आज हम आपको बताते है।

ये भी पढ़े- प्याज काटते समय आपके भी आँखों में आते है आंसू, तो अपनाये ये तरीके

गाड़ियों के टायर्स पर क्यों लिखे होते है ये नंबर्स

जैसा कि आप गाड़ी के टायर्स पर गौर करोगे तो उसपर कुछ नंबर्स लिखे होंगे जिसका मतलब हमें मालूम नहीं होगा। आपने कभी सोचा हो ये नंबर्स क्यों लिखे हुए होते है। जानना बहुत जरुरी है क्योकि गाड़ियों के टायर पर लिखे ये नंबर्स बहुत कुछ बया करते है। आइये जानते है….

अल्फाबेट नंबर्स दर्शाते है स्पीड को…

टायर पर कुछ 225/50R 17 87V इस तरह से नंबर्स लिखे होते है। इसका मतलब 100 में से 99 लोगो को नहीं पता है। यह नंबर्स टायर की चौड़ाई, साइड वॉल की ऊंचाई, रिम साइज, टॉप स्पीड और लोड कैपेसिटी के बारे में बताते हैं. कोनसी गाडी के लिए कोनसा बेहतर है यह आपको बताता है। इसके अल्फाबेट नंबर्स टॉप स्पीड को दर्शाते है। जैसे-

  • F- 80 kmph
  • G- 90 kmph
  • J- 100 kmph
  • K- 110 kmph
  • L- 120 kmph
  • M- 130 kmph
  • N- 140 kmph
  • P- 150 kmph
  • Q- 160 kmph
  • R- 170 kmph
  • S- 180 kmph
  • T- 190 kmph
  • U- 200 kmph
  • H- 210 kmph
  • V- 240 kmph
  • W- 270 kmph
  • Y- 300 kmph
  • (Y)- 300+ kmph

ये भी पढ़े-० लोगो को बेहद पसंद आ रही स्पोर्टी लुक वाली नई Hero Passion Xtec, 68kmpl माइलेज के साथ कीमत भी बेहद कम…

क्या होता है इन नंबर्स का मतलब (ex. “225/50R 17 87V”)

  • पहले तीन अंक टायर की चौड़ाई को mm में दर्शाते हैं.
  • इसके बाद दो अंकों की संख्या टायर की साइड वॉल की ऊंचाई को टायर की चौड़ाई के प्रतिशत में दर्शाते हैं.
  • इसके बाद अंग्रेजी में लिखा अक्षर इसका कंस्ट्रक्शन टाइप बताता है.
  • इसके आगे लिखी संख्या रिम के साइज को बताती है.
  • अगली संख्या लोड इंडेक्स की होती है.
  • आखिर का अक्षर स्पीड इंडेक्स को बताता है.
RELATED ARTICLES