Thursday, July 25, 2024
Homeदेसी जुगाड़Desi jugaad: बिहार के किसान ने अद्बुद्ध जुगाड़ से बना लिया अनोखा...

Desi jugaad: बिहार के किसान ने अद्बुद्ध जुगाड़ से बना लिया अनोखा देसी ट्रैक्टर, देखे वायरल जुगाड़…

Desi jugaad: बिहार के किसान ने अद्बुद्ध जुगाड़ से बना लिया अनोखा देसी ट्रैक्टर, देखे वायरल जुगाड़…सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ वायरल होते नजर आते है ऐसा ही एक इंजन के जुगाड़ से देसी ट्रैक्टर का अविष्कार सुर्खियों में छाया हुआ जिसे लोग दीवाने हो रहे है आईये जाने इस अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी के बारे में…

Desi jugaad: बिहार के किसान ने अद्बुद्ध जुगाड़ से बना लिया अनोखा देसी ट्रैक्टर, देखे वायरल जुगाड़…

भारत में आये दिन कई जुगाड़ का अविष्कार किया जाता है और हम भारतीयों के जुगाड़ का कोई सानी नहीं है हमारे यहाँ एक से बढ़कर एक ऐसे जुगाड़ू लोग हैं, जिनके देसी जुगाड़ लोगों को हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक जबरदस्त देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमे शख्स ने अनोखे जुगाड़ से बिजली का अविष्कार कर सारे गांव को फ्री में बिजली की सौगत दी थी ऐसे ही एक छोटे से किसान का जुगाड़ सामने आया है जिसमे बिहार के किसान ने कबाड़ सामन के जुगाड़ से किया अनोखे ट्रैक्टर का अविष्कार।

यह भी पढ़े : – KTM की हेकड़ी निकालने Signature लुक में आयी Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा इंजन, जाने कीमत

बिहार के गांव कस्बे के किसान ने कबाड़ से किया अनोखे ट्रैक्टर का अविष्कार

दरसल सोशल मीडिया पर एक खेती का जुगाड़ बड़े ही जोरो से वायरल हो रहा है जिसमे सीवान के फुलवरिया गांव के एक किसान ने अपना दिमाग लगा कर अनोखे देसी ट्रेक्टर का अविष्कार कर लिया है इस ट्रैक्टर को जुगाड़ से बनाने की जरुरत इसलिए उन्हें पड़ी क्योंकि उनको खेती करने में काफी दिक्कतें आती थी जिसकी वजह से उन्होंने इस देसी ट्रैक्टर का अविष्कार किया है।

यह भी पढ़े : – जवान लड़को का दिल जितने स्पोर्टी लुक में आयी Bajaj की नई Pulsar, पॉवरफुल इंजन के साथ मिल रहा शानदार माइलेज, जाने कीमत

इंजन के जुगाड़ से किया देसी ट्रैक्टर का अविष्कार

हम आपको बता दे की इस अनोखा ट्रैक्टर को बनाने के लिए बिहार के शख्स ने इंजन का उपयोग किया है और इस जुगाड़ का अविष्कार करने के बाद में इस किसान की चर्चा आसपास के गांवों में होने लगी है उनकी इस जुगाड़ वाली ट्रैक्टर को देख लोग इसे अपने लिए बनावने का ऑर्डर भी दे रहे हैं।

50 साल के विनाद कुमार पटेल ने किया इंजन के ट्रैक्टर का अविष्कार

हम आपको बता दे की 50 साल के विनाद कुमार पटेल ने किया इंजन के ट्रैक्टर का अविष्कार विनाद पटेल का हौसला किसी युवा से कम नहीं है उन्होंने जुगाड़ तरीके को अपनाकर पंपिंग सेट मशीन के इंजन का प्रयोग कर खेत की जुताई का उपाय खोज लिया। वह इसका इस्तेमाल बेहतर फसल उत्पादन के लिए भी कर रहे हैं जिस ट्रैक्टर को उन्होंने तैयार किया है वह 350 एचपी सेट मशीन का इंजन है यह इंजन उनके घर पर कबाड़ में पड़ा था उनके दिमाग में इसको देखकर ट्रैक्टर बनाने का आइडिया आया और उन्होंने अपना तेज दिमाग लगा कर इंजन से ट्रैक्टर का अविष्कार कर लिया।

RELATED ARTICLES