Saturday, July 27, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsअपनी स्किन को चमकदार बनना चाहते है तो करे आलू का इस्तेमाल,...

अपनी स्किन को चमकदार बनना चाहते है तो करे आलू का इस्तेमाल, देखे इससे होने वाले अनोखें फायदे

स्किन की समस्या को लेकर बहुत से लोग परेशान रहते है। जैसे टैनिंग, रिंकल्स, झुर्रियां, झाइयां, फाइन लाइंस, एक्ने, मुहासों की समस्या रहती है। बहुत से लोग बहुत से प्रॉडक्ट का इतेमाल भी कर के देखते है लेकिन स्किन पर किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पढता है। कम उम्र में स्किन की समस्याओं से लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते है। धूप में निकलने से स्किन टैन हो जाती है. एक्ने के कारण त्वचा पर दाग-धब्बे दिखने लगते है। आप इस सभी परेशानियों को दूर करना चाहते है तो आलू का इस्तेमाल कर सकते है। तो जानते है इसके फायदे,

आलू से इस तरह बनाये फेश पैक

यह भी पढ़े –फूलो के बिजनेस से होगी अब तगड़ी कमाई, जाने इसे कैसे करे और इससे होने वाले फायदे

आलू में एंटीऑक्सीडेंट्स के गन पाए जाते है। जो स्किन को लंबी उम्र तक चमकाने में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। स्किन से टैनिंग की समस्या को दूर कर त्वचा को बेदाग और ग्लो बनता है। आलू. इसके लिए आप आलू से फेस पैक बनाकर चेहरे पर इसका इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले एक आलू लेकर उसका छिलका अलग कर दीजिये। इसे कद्दू कस कर लीजिये। इसे एक कटोरी में डालें और इसमें नींबू का रस, थोड़ा सा दूध, बेसन डालकर मिला लीजिये। इसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगा लीजिये। और 20 मिनट के लिए सूखने दीजिये। और फिर पानी से धो लीजिये।

आलू के रस का चेहरे पर इस्तेमाल

यह भी पढ़े –पुरानी चूड़ियों को बेकार समझने की बजाय कर सकती है आप भी उनका इस्तेमाल इस तरीके से, देखे इनके बारे में

आलू में मौजूद पोटैशियम स्किन के दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन को हटाने का काम करता है। आलू का रस त्वचा पर लागने से टैनिंग, डार्क स्पॉट बहुत जल्दी कम हो जाते है। इसके रस में मौजूद विटामिन बी6 एजिंग की समस्या को दूर करता है. यदि आप आलू का रस सप्ताह में 3 से 4 बार लगाएं तो फाइन लाइंस, झुर्रियां, झाइयां, बढ़ती उम्र का असर बहुत जल्दी कम हो जाता है। और स्किन चमकने लगती है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

RELATED ARTICLES