Thursday, July 25, 2024
Homeकाम की बातअपने घर के फर्श को चमकना चाहती है तो करे इन चीजों...

अपने घर के फर्श को चमकना चाहती है तो करे इन चीजों का इस्तेमाल, खुशबू से महक उठेगा आपका घर

आप भी अपने घर को साफ रखना चाहती है तो पोछा लगाने से घर के कोने-कोने में जमी गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। साफ पानी और सही कपड़े से पोछा लगाना बहुत ज्यादा जरुरी है। फर्श को सही तरके से फास करना बहुत ज्यादा जरुरी है। इससे घर में आने वाली स्मैल को भी बहुत जल्दी दूर किया जा सकता है। बरसात के मौसम में फर्श बहुत जल्दी गन्धा हो जाता है। और उसे बार-बार साफ करना पढता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान सी टिप्स लेकर आये है जिससे आप आसानी से घर में पोछा लगा सकती है।

पोछा लगाते वक्त करे इन चीजों का इस्तेमाल

यह भी पढ़े –कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कम करने के लिए करे इन फलों का सेवन, जाने इनसे सेहत में होने वाले फायदे

पोछा लगाने से पहले पानी में सिरका और एसेंशियल ऑयल पानी में मिक्स कर लेना चाहिए। इससे आपका फर्श बहुत जल्दी साफ हो जायेगा। और पुरे घर में खुशबू से महक उठेगा. इसके लिए सबसे पहले आप एक बाल्टी में साफ पानी लेना है। और उसमें कुछ ढक्कन विनेगर यानी सिरका दाल लेना है। इसके बाद उसमें थोड़ा एसेंशियल जैसे- लैवेंडर ऑयल, पेपरमिंट ऑयल या सैंडलवुड ऑयल मिक्स कर लीजिये। फीर आप इसका इस्तेमाल कर सकती है।

बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल

आप घर में पोछा लगा रही है तो उसके लिए आप नमक, बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करे। यह सॉल्यूशन आपको बरसाती कीड़े मकोड़ों से दूर करने में लाभकारी होगा। और घर की स्मैल भी पूरी तरह से दूर हो जाएगी। अब इसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच नमक और 2-3 ढक्कन सिरका मिला दें. फिर उसमें खुशबू वाला कोई एसेंशियल ऑयल मिला लीजिये। अब इन सभी चीजों को मिक्स कर लीजिये। फिर पोछा लगाइये।

लौंग और दालचीना की मदद ले

यह भी पढ़े –अंडा-चिकन को कर देगी फेल प्रोटीन से भरपूर है यह दाल, 1 महीने में दिखने लगेंगे असर

पोछा लगाने से पहले आप कुछ लौंग और दालचीना को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लीजिये। अब इस पानी को पोछा लगाने वाले पानी में मिला लीजिये। हल्के गुनगुने पानी से पोछा लगाने से फर्श की पूरी गंदगी साफ हो सकती है। और उसमें लौंग व दालचीनी की खुशबू भी आएगी। इस तरह से आप इन चीजों का इतेमाल कर सकती है।

RELATED ARTICLES