Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलआपके खूबसूरत लहगे को रखना है सालों - साल नए जैसे तो...

आपके खूबसूरत लहगे को रखना है सालों – साल नए जैसे तो अपनाये इन आसान सी टिप्स को, जाने इनके बारे में

आप भीं जानते होंगे शादी का लहगा तोता ही कितना ज्यादा सुन्दर है। जिसके चलते ज्यादातर लोग अपनी शादी की यादों को फोटो और वीडियो में समेट कर रखना चाहते है। वहीं महिलाएं अपनी शादी की चीजों को काफी ज्यादा सभाल कर रखती है। खासकर शादी के लहंगे से महिलाओं को बहुत ज्यादा लगाव होता है। ऐसे में आप अपनी शादी के लहगे को बहुत दिनों तक सभाल कर रख सकती है। जिससे लहगा सालो – साल तक नए जैसे रहेगा। तो जानते है इन्हे रखने की आसान टिप्स के बारे में ,

कढ़ाई को ठीक करे

यह भी पढ़े –सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस शुरु कर आप भी कमा सकते है मुनाफा, जाने इस बिजनेस से होने वाले फायदे

ब्राइडल लहंगे पर कई तरह की कढ़ाई की जाती है। ऐसे में शादी के दौरान कई बार लहंगे की कढ़ाई खराब होने का दर रहता है। इसलिए लहंगे को रखने के लिए आप इसकी कड़ाई को पहले ही ठीक करवा ले। फि आसान तरीके से इसे व्यवस्थित करके रख दीजिये।

लहंगे को एक बार कराये ड्राई क्लीन

आप अपने लहगे को एक बार ड्राई क्लीन करवा सकते है इससे आपका लहगा बहुत दिनों तक एक जैसे ही रहेगा। सालों पड़ा रहने से लहंगा खराब हो जाता है. इसिलए ब्राइडल लहंगे को न पहनने के बावजूद समय-समय पर ड्राई क्लीन करवाना जरूरी रहता है। जिससे आपका लहगा सालों तक नए जैसवे रहेगा।

बटर पेपर का करे स्तेमाल

यह भी पढ़े –चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे देखकर फेशियल का नाम तक भूल जायेगे, देखे इससे होने वाले स्किन पर लाभ

लहगे को रखने के लिए आप बटर पेपर का भी इस्तेमाल कर सकती है। कई बार महिलाएं लहंगे को सिंपली फोल्ड करके रख देती हैं. जिससे लहगा ख़राब होने का दर बना रहता है। इसलिए लहंगे को फोल्ड करते समय इसमें बटर पेपर लगा सकते है। जिससे लहंगे की कढ़ाई खराब नहीं होती है। और आप इसे नए जैसे रख सकते है।

RELATED ARTICLES