Friday, July 26, 2024
HomeखेलIND vs RSA: आज आमने-सामने होगी World Cup 2023 की सबसे तगड़ी...

IND vs RSA: आज आमने-सामने होगी World Cup 2023 की सबसे तगड़ी टीमें, देखे संभावित 11…

IND vs RSA: आज आमने-सामने होगी World Cup 2023 की सबसे तगड़ी टीमें, देखे संभावित 11… हाल ही में वर्ल्ड कप में आपको कई सारे उलटफेर देखने को मिल रहे है। न्यूज़ीलैण्ड जैसे टीम जो एक समय टॉप ऑफ़ द टेबल चल रही थी इस समय उनके लिए क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है। कल पाकिस्तान के साथ हार के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गयी है। आज वर्ल्ड कप की दो बेस्ट टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। आइये जानते है कुछ जानकारी।

ये भी पढ़े- 5 विकेट लेने के बाद क्यों दिया मोहम्मद शमी ने ऐसा रिएक्शन? वजह जान हैरान रह जाओगे

इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें हो चुकी है क्वालिफाई

इंडिया ने अब तक 7 मैच खेले है जिसमे से उन्होंने सातो मैच में जीत हासिल की है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ-साथ बोलिंग भी फॉर्म में है। मोहम्मद शमी के आने के बाद गेंदबाजी में और भी ज्यादा धार आ गयी है। साउथ अफ्रीका की बात करे इन्होने भी अब तक 7 मैच खेले है जिसमे उन्हें 1 हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमें सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई हो चुकी है।

बल्लेबाजी में भी है दमखम

दोनों ही टीमों की बात करे तो दोनों ही तरफ आपको टॉप क्लास बल्लेबाजी के साथ टॉप क्लास गेंदबाजी देखने को मिल रही है। टीम इंडिया में जहाँ बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, किंग कोहली, KL राहुल और श्रेस अय्यर और साउथ अफ्रीका में क्विंटन डिकॉक, हेनरी क्लासेन, कप्तान एडन मारक्रम शामिल है। जो इस टीम की बल्लेबाजी को ठहराव और गहराई प्रदान करता है।

दोनों ही टीमों में है टॉप क्लास गेंदबाज

वही दोनों टीमों की गेंदबाजी यूनिट की बात करे तो इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्म्द शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी है और वही हम साउथ अफ्रीका की बात करे तो इनके पास मार्को यांसेन, कगिसो रबाड़ा और Gerald Coetzee जैसे गेंदबाज मौजूद है।

ये भी पढ़े- Viral Video: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत पर झूमकर नाचे इरफ़ान पठान, देखे वीडियो

Head-To-Head Matches

दोनों ही टीमों की हेड तो हेड मैचेस की बात करे तो World Cup में इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योकि इससे पहले वर्ल्ड कप में इनके बीच 7 मुकाबले खेले गए जिसमे से इंडिया ने सातों मैच में जीत हासिल की। इंडिया चाहेगी की वह सिलसिला बरकरार रहे और टीम इंडिया अपनी 8वी जीत हासिल करना चाहेगी।

India Probable XI: Shubman Gill, Rohit Sharma (c), Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj

South Africa Probable XI: Temba Bavuma (c), Quinton de Kock (wk), Rassie van der Dussen, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Marco Jansen, Kagiso Rabada, Keshav Maharaj, Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsi

RELATED ARTICLES