Thursday, July 25, 2024
Homeदेसी जुगाड़Desi Jugaad Thand: सर्दी में बिना बिजली और गैस के पानी गर्म...

Desi Jugaad Thand: सर्दी में बिना बिजली और गैस के पानी गर्म करने का ये अनोखा जुगाड़ देख कहोगे वाह, देखे वायरल जुगाड़

Desi Jugaad Thand: सर्दी में बिना बिजली और गैस के पानी गर्म करने का ये अनोखा जुगाड़ देख कहोगे वाह, देखे वायरल जुगाड़ भारत में आये दिन लोग अनेको जुगाड़ के अविष्कार करते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती के होते है पर इस बार कुछ अलग तरह का जुगाड़ सामने आया है जिसमे सर्दी में बिना बिजली और गैस के पानी गर्म करने का ये अनोखा जुगाड़ है आईये जाने इस जुगाड़ के बारे में…

Desi Jugaad Thand: सर्दी में बिना बिजली और गैस के पानी गर्म करने का ये अनोखा जुगाड़ देख कहोगे वाह, देखे वायरल जुगाड़

यह भी पढ़े : – iphone का काल बनकर आयेगा Nokia का कंटाप लुक स्मार्टफोन, 108 मेगापिक्सल के लग्जरी कैमरा के साथ मिलेंगी पॉवरफुल बैटरी

सर्दी में ठण्ड के कहर से हो परेशान तो अपनाये ये देसी जुगाड़

आज हम आपको ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे है जिसमे हम देसी गीजर के बारे में बतायेगे जिसमे ना बिजली का खर्चा लगता है ना कुछ हाल ही में के देसी गीजर खूब सुर्खियों में छाया हुआ है ये जुगाड़ थार नगरी में देसी गीजर यानी हमाम काफी पंसद किए जा रहे है इससे न तो तेल की आवश्यकता पड़ती है और न ही बिजली की ये जुगाड़ सर्दी में ठण्ड के कहर से बचने के लिए बेहतर होगा।

यह भी पढ़े : – OnePlus को झंझोड़ ने आया Oppo का कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, जाने लग्जरी कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी

देसी गीजर की कीमत

हम आपको इस देसी गीजर की कीमत के बारे में बताये तो 30 लीटर क्षमता वाले गीजर की कीमत 1500 रुपये है जबकि 20 लीटर क्षमता वाले गीजर की कीमत 1100 रुपये है ऐसे में यह देशी गीजर घास-फूस या कागजी कचरे का उपयोग कर पानी गर्म किया जा सकता है।

बाड़मेर में कई कारीगर बनाते है देसी गीजर

सर्दी का सीजन शुरू होते ही बाड़मेर में कई कारीगर अनुमानित 20, 30, 40 और 50 लीटर पानी की क्षमता के यह हमाम बनाते हैं. हमाम खेत, खलियानों और गोबर के उपलों के ईंधन से काम चलाने वाले लोगों की पहली पसंद बन गया है.

देसी गीजर में किस ईंधन से होता है पानी गर्म

हम आपको इस देसी गीजर के बारे में बताये तो इस देसी गीजर में पानी गर्म करने के लिए कचरे, कागज, गोबर के उपले से ही महज कुछ ही मिनटों में हमाम में पानी गर्म किया जा सकता है इसमें महज 20 मिनट में ही 40-50 लीटर पानी गर्म हो जाता है इतना ही नहीं इसमे न तो गैस और न ही बिजली जरूरत पड़ेगी।

RELATED ARTICLES