Thursday, July 25, 2024
HomeनॉलेजSarkari Naukri: SBI ने निकाली JA Clerk पोस्ट पर बम्पर भर्ती, जानिए...

Sarkari Naukri: SBI ने निकाली JA Clerk पोस्ट पर बम्पर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन?

Sarkari Naukri: SBI ने निकाली JA Clerk पोस्ट पर बम्पर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन?, इंडिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो सरकारी नौकरी न करना चाहता हो। किसी-किसी की पूरी ज़िन्दगी सरकारी नौकरी में सिलेक्शन की तैयारी में निकल जाती है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने देश में JA Clerk (Customer Sales & Support) के लिए वेकन्सी निकाली है। आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- iPhone के लिए खतरा साबित हुआ Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ गजब की कैमरा क्वालिटी, देखे कीमत

SBI ने निकाली 8283 Post पर भर्तियां

State Bank of India द्वारा हाल ही में JA Clerk के पद पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी किया है जिसमे कूल 8283 Post पर भर्ती निकली गई है। अगर आप भी बैंक की तैयारी कर रहे हो तो आपके लिए यह बेहतर मौका हो सकता है। आइये जानते है इस भर्ती से जुडी पूरी जानकारी।

आयु सीमा:

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 20-28 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा ऐज रिलैक्सेशन SBI Junior Associate Clerk Recruitment Rules 2023 के हिसाब से आपको दिया जायेगा।

ग्रेजुएशन:

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण वाले भर सकते है। इसके अलावा आपको लोकल की भाषा भी आना चाहिए।

ये भी पढ़े- मात्र 2 हजार में ले आये यह जुगाड़ू मशीन और आसानी से निपटा ले अपने खेत के काम, देखे वीडियो

आवेदन की तिथियाँ:

  • आवेदन प्रारंभ: 17/11/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/12/2023

आवेदन फीस:

  • General / OBC / EWS = 750/-,
  • SC / ST / PH = 0/-
RELATED ARTICLES