Friday, March 29, 2024
Homeमध्य प्रदेशRewa News : ब्रम्हासूत्र, गीता तथा उपनिषद पर जो भाष्य करें वहीं...

Rewa News : ब्रम्हासूत्र, गीता तथा उपनिषद पर जो भाष्य करें वहीं सच्चा जगतगुरू : स्वामी रामभद्राचार्य

Rewa News : ब्रम्हासूत्र, गीता तथा उपनिषद पर जो भाष्य करें वहीं सच्चा जगतगुरू : स्वामी रामभद्राचार्य

Rewa News : रीवा। ब्रह्मसूत्र, गीता तथा उपनिषद पर जो भाष्य करें वही सच्चा जगद्गुरु। मैं एकमात्र प्रमाणिक जगतगुरु हूं। क्योंकि एकमात्र मैंने ही ब्रह्मसूत्र, गीता तथा उपनिषद पर भाष्य लिखा है। इसीलिए मैं ही एकमात्र प्रमाणिक जगतगुरु हूं। बाकी जो भी जगदगुरू है वे सभी लक्ष्मी की कृपा से बने हैं। मैं सरस्वती की कृपा से बना हूं। मोदी अमित की जोड़ी के चलते कश्मीर से हटी 370 धारा। दूध मांगोंगे तो दूध देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देगें।

Rewa News : ब्रम्हासूत्र, गीता तथा उपनिषद पर जो भाष्य करें वहीं सच्चा जगतगुरू : स्वामी रामभद्राचार्य

Rewa News : उपरोक्त बातें चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य पद्मभूषण स्वामी रामभद्राचार्य ने हनुमाना तहसील क्षेत्र के गौरी मर्यादपुर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के छठे दिन 10 एकड़ में निर्मित सियाराम कुटीर के खचाखच भरे परिसर में कहीं। भाजपा के पक्षधर होने का उल्लेख करते हुए स्वामी जी ने कहा कि मैं साधू हूं, राष्ट्र भक्त हूं, जो मुझे अच्छा लगता है उसके पक्ष में बोल देता हूं, मोदी अमित शाह की जोड़ी बनते ही 370 हटा दिया। वह भी बड़े ही सूझबूझ व विवेक से आज कश्मीर में कोई भी जमीन खरीद वहां बस सकता है। महाराज जी ने कहा कि जब तक पाक अधिकृत कश्मीर हमें नहीं मिल जाता तब तक चैन की नींद नहीं लूंगा।

Rewa News : सीताराम विवाह का प्रसंग सुनाते हुए महाराज जी ने कहा सीता जी व रामजी में कोई अंतर नहीं। स्वयं परात्पर ब्रह्म अयोध्या में श्रीराम रूप में और मिथिला में जानकी जी के रूप में अवतार लिए है। अनेक शास्त्रीय प्रमाणों से सिद्ध करते हुए सीता स्वयंवर और सीता हरण के प्रसंग को लव जेहाद से जोड़ते हुए स्वामी जी ने कहा कि हिंदू कन्याओं मां बहनों की तरफ जो भी आंख उठाए उसकी आंखें निकाल लेना। बाकी मैं देख लूंगा। पत्नी व वाइफ की ब्याख्या करते हुए वाइफ अर्थात विदाउट इन्फारमेशन फाइट एवरी टाइम जबकि पत्नी अर्थात पति को जो पतन से बचा ले। श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का ही विवाह मिथिला में नहीं हुआ वरन जितने कुंवारे बारात में गये थे कोई कुंवारा नहीं लौटा।

कथा में यह लोग रहे शामिल

Rewa News : विशिष्ट अतिथियों में जिला जज माननीय एके सिंह, आरएसएस के विभाग प्रचारक सुरेंद्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी क्रमशः विनोद चौधरी एवं उत्कर्ष राज सोनी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में विधि प्राध्यापक डॉ. नवल किशोर मिश्र मुन्ना भैय्या कौशाम्बी, सीधी भाजपा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान, अम्बुज अवस्थी प्रदेश संयोजक शिक्षक संघ, पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता संपत दास वैद्य, विवेक जायसवाल, रामनाथ जायसवाल, डॉ शुभम मिश्रा, आरएसएस मऊगंज जिला प्रचारक आनंद गिरि, रामानंद सिंह रिटायर्ड एसी मनीष मिश्रा आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

Also Read- रीवा कलेक्टर Manoj Pushp ने एकसाथ भेजा 19 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, इस मामले में बरती गई थी लापरवाही

RELATED ARTICLES