Saturday, July 27, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सNissan की मिनी रेंज रोवर है ये रॉयल लुक कार, स्टैंडर फीचर्स...

Nissan की मिनी रेंज रोवर है ये रॉयल लुक कार, स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन के दीवाने हुए लोग, जाने कीमत

Nissan Magnite: Nissan की मिनी रेंज रोवर है ये रॉयल लुक कार, स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन के दीवाने हुए लोग, जाने कीमत Nissan मोटर्स अपनी गिनी चुनी कारो के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जिसकी सबसे लोकप्रिय कार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जिसे प्रीमियम लुक और फीचर्स के दीवाने हो रहे है लोग जी हां हम बात कर रहे है Nissan की मिनी रेंज रोवर न्यू Nissan Magnite जिसके स्टैंडर फीचर्स देख दीवाने हुए लोग अगर आप भी एक रॉयल लुक के साथ भरपूर फीचर्स वाली कार खरीदने का सोच रहे है तो ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

Nissan की मिनी रेंज रोवर है ये रॉयल लुक कार, स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन के दीवाने हुए लोग, जाने कीमत

यह भी पढ़े : – Creta का मार्केट ठंडा कर रही Maruti की चार्मिंग लुक कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन, जाने कीमत

न्यू Nissan Magnite के स्टैंडर फीचर्स देख दीवाने हुए लोग

न्यू Nissan Magnite के स्टैंडर फीचर्स इतने ज्यादा शानदार है की लोग इसके दीवाने हो गए है वही इस कार में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले,पावर स्टीयरिंग,पावर विंडोफ्रंट, ABS, AC, ड्यूल एयरबैग, स्वचालित जलवायु नियंत्रक, फॉग लैंप, संगीत सुनंने के लिए JBL साउंड सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे स्टैंडर फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: ऑटो वाले भैया ने रिक्शा को जुगाड़ से बना लिया स्कॉर्पियो, अनोखा जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा भी पकड़ लेंगे सिर, देखे वायरल…

न्यू Nissan Magnite में मिलता है पॉवर फुल इंजन

न्यू Nissan Magnite में मिलने वाले पॉवर फुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको शक्तिशाली इंजन मिलता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में दमदार साबित होता है वही इसमें इंजन के तौर पर 999 cc का 1 B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 72 ps की शक्ति और 96Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ये दमदार इंजन मैनुअल और Automatic ट्रांसमिशन में आता है जो की 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

Nissan की मिनी रेंज रोवर है ये रॉयल लुक कार, स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन के दीवाने हुए लोग, जाने कीमत

न्यू Nissan Magnite की किफायती कीमत

न्यू Nissan Magnite की किफायती कीमत की बात करे तो ये इस कार की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.02 लाख रूपए तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, से होता है।

RELATED ARTICLES