Thursday, July 25, 2024
Homeऑटोमोबाइल्समात्र 5 लाख में स्कॉर्पिओ जैसे लुक वाली मारुती की मिनी कार को...

मात्र 5 लाख में स्कॉर्पिओ जैसे लुक वाली मारुती की मिनी कार को बनाये अपना, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन

Maruti S-presso: मात्र 5 लाख में स्कॉर्पिओ जैसे लुक वाली मारुती की मिनी कार को बनाये अपना, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन मारुती मोटर्स पहले से की लोगो के दिलो में जगह बना चुकी है लोग मारुती की कार को बहुत पसंद करते है जिसमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार मारुती अर्टिगा और मारुती अल्टो है जिसे लोग काफी पसंद करते है इसी प्यार को नजर में रखते हुए मारुती मोटर्स ने अपनी मिनी पॉवर फुल इंजन वाली Maruti S-presso कार मार्केट में पेश की है जो की लोगो के दिलो पर राज कर रही है इस कार का लुक लोगो को काफी पसदं आ रहा है. अगर आप भी कम बजट में धाकड़ लुक वाली कार खरीदने का सोच रहे है तो ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

मात्र 5 लाख में स्कॉर्पिओ जैसे लुक वाली मारुती की मिनी कार को बनाये अपना, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: गांव कसबे के किसान ने खेत से पक्षियों को भगाने का लगाया अद्बुद्ध जुगाड़, देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

Maruti S-presso में मिलते है स्टेंडर्ड फीचर्स

Maruti S-presso में मिलने वाले स्टेंडर्ड फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और कीलैस एंट्री, केबिन एयर फिल्टर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे रॉयल फीचर्स मिल रहे है।

यह भी पढ़े : – Innova को मटकना भुलाने आयी मारुती की प्रीमियम लुक कार, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन

Maruti S-presso में मिलते है शानदार सेफ्टी फीचर्स

Maruti S-presso में मिलने वाले शानदार सेफ्टी फीचर्स की बात केर तो इसमें आपको ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते है और इसके टॉप वेरिएंट में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेन्शनर जैसे फीचर्स मिल रहे है।

Maruti S-presso में मिलते है प्रीमियम कलर्स

Maruti S-presso में मिलने वाले प्रीमियम कलर्स की बात करे तो इसमें छह कलर ऑप्शंस मिलते है जिसमे सॉलिड सिज़ल ऑरेंज, सॉलिड फायर रेड, मेटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल स्टैरी ब्लू और सॉलिड व्हाइट जैसे कलर्स मिलते है।

Maruti S-presso में मिलता है पॉवर फुल इंजन

Maruti S-presso में मिलने वाले पॉवर फुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है वही इस इंजन में सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 56.69पीएस/82.1एनएम है, इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti S-presso का शानदार माइलेज

  • पेट्रोल एमटी 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर (स्टैंडर्ड, एलएक्सआई)
  • पेट्रोल एमटी 24.76 किलोमीटर/लीटर (वीएक्सआई और वीएक्सआई+)
  • पेट्रोल एएमटी 25.30 किलोमीटर/लीटर [वीएक्सआई (ओ) और वीएक्सआई+ (ओ)]
  • सीएनजी 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

मात्र 5 लाख में स्कॉर्पिओ जैसे लुक वाली मारुती की मिनी कार को बनाये अपना, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन

Maruti S-presso की कीमत

Maruti S-presso की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इस कार का मुकाबला रेनो क्विड , मारुति वैगनआर और ऑल्टो के 10 से होता है।

RELATED ARTICLES