Thursday, July 25, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सMaruti की ये है सस्ती-सुन्दर Luxury कार! 30km/kg माइलेज और टॉप क्लास...

Maruti की ये है सस्ती-सुन्दर Luxury कार! 30km/kg माइलेज और टॉप क्लास फीचर्स के साथ सेफ्टी में जबरदस्त

Maruti की ये है सस्ती-सुन्दर Luxury कार! 30km/kg माइलेज और टॉप क्लास फीचर्स के साथ सेफ्टी में जबरदस्त। मार्केट में इन दिनों Maruti की गाड़ियों की काफी ज्यादा डिमांड है। इसी मामले में Maruti Baleno का नाम भी आता है जिसे ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया है। इस कार में लक्ज़री लुक के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिलते है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- Royal Enfield की ये सस्ती Bullet देती है महँगी बाइक्स को टक्कर, मात्र ₹1.5 लाख में तगड़े इंजन के साथ ढेर सारे फीचर्स

Maruti Baleno का प्रीमियम लुक

Maruti Baleno के लक्ज़री लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें एक बड़ा सामने की तरफ फ्रंट ग्रिल के साथ हनीकॉम्ब्ड पैंटेंज ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप दिया है जो इसे बेहतरीन लुक दिया है। इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर यूनिट नए थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें नया रियर बंपर, स्पॉयलर लुक, C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, रियर ग्लास हाउट दिया गया है।

Maruti Baleno का धांसू है इंजन

Maruti Baleno में 1.2L वाला K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 88 bhp मैक्सिमम पावर और 113NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके माइलेज की बात करे तो इसका पेट्रोल वैरिएंट 22.94 kmpl और CNG में 30.61km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Baleno के लक्ज़री फीचर्स

Maruti Baleno में 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें HUD फीचर दिया गया है जो इसे बेहद खास बनाता है। इसके अलावा इसमें एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम जो इसे बेहद लुक्सुरियस फीलिंग देता है।

ये भी पढ़े- Maruti की इस Luxury कार ने बनाई मार्केट में अपनी जगह, मात्र ₹3.99 लाख में A-1 फीचर्स के साथ 34kmpl का माइलेज

Maruti Baleno में रखा गया है सेफ्टी का खास ध्यान

Maruti Baleno में पैसेंजर सेफ्टी का खास ध्यान रखा है जिसमे आपको 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए है जो कि इसे और भी ज्यादा सेफ बनाते है।

Maruti Baleno की कीमत

Maruti Baleno की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.61 से 9.88 लाख रुपए तक है। इसे मार्केट में 4 वैरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमे सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फ़ा है।

RELATED ARTICLES