Thursday, July 25, 2024
Homeट्रेंडिंगTrandy necklace design: लगाना चाहती है शादी की महफ़िल में अपनी खूबसूरती...

Trandy necklace design: लगाना चाहती है शादी की महफ़िल में अपनी खूबसूरती से चार चाँद तो पहने ये ट्रैंडी नेकलेस डिज़ाइन

Trandy necklace design: लगाना चाहती है शादी की महफ़िल में अपनी खूबसूरती से चार चाँद तो पहने ये ट्रैंडी नेकलेस डिज़ाइन महिलाओ को शादी पार्टी में सजना सवरना बेहद पसंद होता है अगर आप के घर में भी शादी या पार्टी हो और आप सबसे अलग दिखना चाहती हो तो आज हम आपके लिए खूबसूरती को बढ़ाने वाले ट्रैंडी नेकलेस डिज़ाइन ले आये है जिसे पहनते ही हर कोई आपकी खूबसूरती का दीवाना हो जाएगा।

Trandy necklace design: लगाना चाहती है शादी की महफ़िल में अपनी खूबसूरती से चार चाँद तो पहने ये ट्रैंडी नेकलेस डिज़ाइन

यह भी पढ़े : – Toyota की मिनी Fortuner है ये ताबड़तोड़ कार, लग्जरी फीचर्स के साथ मिलता है पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत

1. डायमंड डिजाइन नेकपीस

हम आपको इस आर्टिकल में डायमंड डिजाइन नेकपीस के बारे में बताने जा रहे है जिसे पहनते ही आप बेहद खूबसूरत नजर आने वाले हो हीरे की ज्वेलरी बेहतरीन लुक देने में मदद करती है अगर आप इसमें स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं तो इस तरह का फुल नेक चोकर स्टाइल  (style ) कर सकती हैं। इस तरह का चोकर लगभग किसी भी आउटफिट के साथ आकर्षक लगेगा। साथ ही आप चाहें तो इसके साथ छोटे इयर स्टड्स भी पहन सकती हैं या फिर चाहें तो इयररिंग भी छोड़ सकती हैं।

यह भी पढ़े : – Kheti jugaad: गांव कस्बे के किसान भाई ने बाइक के जुगाड़ से किया खेती के अजूबे का अविष्कार, देखे वायरल वीडियो

2. मल्टी कलर नेकपीस

मल्टी कलर नेकपीस नेकलेस डिज़ाइन की बात करे तो ये पहनते ही आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगोगे जी हां इस तरह की मल्टी कलर ज्वेलरी पेस्टल साड़ियों के साथ खासतौर पर खूबसूरत लगती है। आप चाहें तो इस पर अलग से मोती भी लगा सकते हैं। पेस्टल रंग की ड्रेस के साथ पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी भी बहुत अच्छी लगती है, इसके अलावा आपको कई मल्टी कलर डायमंड वर्क डिजाइन भी मिल जाएंगे। इस तरह के चोकर को आप केवल वी-नेक या राउंड नेकलाइन के साथ ही स्टाइल कर सकती हैं। आप मीडियम साइज के ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

3. कुन्दन वर्क नेकपीस

कुन्दन वर्क नेकपीस नेकलेस डिज़ाइन की बात करे तो ये दिखने में काफी सुन्दर नजर आती है आपको कुंदन में कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का नेकपीस आपको बाजार में करीब 500 से 800 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के हैवी चोकर को आप प्लेन साड़ी या सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

RELATED ARTICLES