Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीलड़कियों को मदहोश करने आया Tecno का नया स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी...

लड़कियों को मदहोश करने आया Tecno का नया स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त, कीमत मात्र इतनी

नया मोबाइल फोन Tecno Spark 20 Pro पेश किया जा रहा है। कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन फिलिपिंस में लॉन्च किया जा चूका है। जो 32MP Selfie Camera, 108MP Rear Camera, 8GB RAM और MediaTek Helio G99 जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। टेक्नो स्पार्क 20 प्रो की फुल डिटेल्स के बारे में जानते है।

Tecno Spark 20 Pro स्पेसिफिकेशन्स

यह भी पढ़े –Kia Sonet Facelift हुई लॉन्च धमाकेदार एडवांस फीचर्स के साथ, जानिए कीमत और फीचर्स

Tecno Spark 20 Pro स्पेसिफिकेशन्स की स्किन की बात की जाये तो टेक्नो स्पार्क 20 प्रो स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन 120​हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। तथा इसकी प्रोसेसिंग फोन एंड्रॉयड 13 पर पेश हुआ है जो मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 एमपी2 जीपीयू भी मिल रहा है। और मेमोरी यह टेक्नो फोन Memory Fusion ​तकनीक से लैस है जो इसे 8जीबी वचुर्अल रैम मुहैया कराता है। यह फोन की ​8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर मोबाइल को 16जीबी रैम की ताकत है।

Tecno Spark 20 Pro कैमरा

इस स्माटफोन के कैंरे की बात की जाये तो फोटोग्राफी के फोन में डुअल रियर कैमरा भी मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर डुअल एलईडी से लैस 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक वीजीए लेंस भी दिए जा रहे है। तथा फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Tecno Spark 20 Pro 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। और बैटरी पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल रही है। अन्य फीचर्स सिक्योरिटी के लिए इसमें साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में IP53 रे​टिंग, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, और USB Type-C port मिलते हैं।

Tecno Spark 20 Pro प्राइस

यह भी पढ़े –OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन शानदार क्वालिटी के साथ लांच किया जा रहा, देखें इसकी कीमत

फिलिपिंस में यह टेक्नो स्मार्टफोन सिंगल मेमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च हो चूका है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दिए गए है। फोन का प्राइस PHP 5,599 है जो भारतीय करंसी अनुसार 8,500 रुपये के करीब है। इसे Moonlit Black, Frosty Ivory, Sunset Blush और Magic Skin Green कलर में पेश किया गया है। Tecno Spark 20 Pro इंडिया में कब लॉन्च होगा इसके लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

RELATED ARTICLES