Saturday, July 27, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सKTM का सूपड़ा साफ़ करने चार्मिंग लुक में आयी Hero की लाल...

KTM का सूपड़ा साफ़ करने चार्मिंग लुक में आयी Hero की लाल परी, जाने स्टैंडर फीचर्स और दमदार इंजन

KTM का सूपड़ा साफ़ करने चार्मिंग लुक में आयी Hero की लाल परी, जाने स्टैंडर फीचर्स और दमदार इंजन भारतीय मार्केट में आज कल स्पोर्टी लुक दो पहिये वाहन की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है और इसी होड़ में सभी दो पहिया मोटर्स कंपनिया अपनी अपनी शानदार गाड़ियों को स्पोर्टी लुक में पेश करने में लगी हुई है इसी होड़ में हीरो ने भी अपना दांव चला और Hero Karizma XMR को स्पोर्टी लुक में लांच किया है जिसमे पॉवरफुल इंजन के साथ में कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए है आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

KTM का सूपड़ा साफ़ करने चार्मिंग लुक में आयी Hero की लाल परी, जाने स्टैंडर फीचर्स और दमदार इंजन

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: शख्स का पानी में कार चलाने का अनोखा जुगाड़ देख दंग हुए लोग, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो

Hero Karizma XMR में मिलते है स्टैंडर फीचर्स

Hero Karizma XMR में मिलने वाले स्टैंडर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको लग्जरी फीचर से देखने के लिए मिल जाएंगे जिनमें आपको ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे रॉयल फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े : – Scorpio का मार्केट तमाम करने आयी Toyota की प्रीमियम लुक कार, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिलेंगा शक्तिशाली इंजन

Hero Karizma XMR में मिलता है दमदार इंजन

Hero Karizma XMR में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करे तो इसमें 210CC का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 25.5 पीएस की पावर और 20.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही इसमें स्लिपर व असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिल जाता है।

Hero Karizma XMR में मिलता है शानदार माइलेज

Hero Karizma XMR में मिलने वाले शानदार माइलेज कि बात करे तो इसमें आपको पावरफुल इंजन की मदद से संभावित तौर पर यह बाइक लगभग 55 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है और वही इसमें आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

KTM का सूपड़ा साफ़ करने चार्मिंग लुक में आयी Hero की लाल परी, जाने स्टैंडर फीचर्स और दमदार इंजन

Hero Karizma XMR की सस्ती कीमत

Hero Karizma XMR की सस्ती कीमत की बात करे तो धाकड़ बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसके मुकाबले की बात करे तो इस धाकड़ बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 200 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 से है।

RELATED ARTICLES