Wednesday, July 24, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सHonda Activa को छोड़ Suzuki Access के चार्मिंग लुक की दीवानी हुई...

Honda Activa को छोड़ Suzuki Access के चार्मिंग लुक की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

Honda Activa को छोड़ Suzuki Access के चार्मिंग लुक की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन मार्केट में आज कल दो पहिया वाहन सेगमेंट में स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है बड़े हो या बूढ़े या हो पापा की परियां हर कोई बस अब स्कूटी खरदीना पसंद करता है और Suzuki मोटर्स अपनी लोकप्रिय स्कूटर Access के लिए काफी समय से जानी जाती है और जनता इस स्कूटर को खूब पसंद करते है जनता के इसी प्यार को देखते हुए Suzuki मोटर्स ने अपने लोकप्रिय स्कूटर को नए फीचर्स के साथ पेश किया है आईये जाने क्या है इसके नए फीचर्स…

Honda Activa को छोड़ Suzuki Access के चार्मिंग लुक की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

यह भी पढ़े : – गरीब लोगो के बजट में आया Realme का प्रीमियम लुक वाला धांसू स्मार्टफोन, जाने शानदार कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी पॉवर

Suzuki Access में मिलते है स्टैंडर फीचर्स

Suzuki Access में मिलने वाले स्टैंडर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे एलईडी हेडलाइट, अलॉय व्हील्स, इंजन किल स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट व रियर कैरी हुक, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, ब्लूटूथ, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्टैंडर फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े : – Viral Video: महिला को सेब की अजीबोगरीब सब्जी बनाते देख आँखे फटी रह जायेगी आपकी, देखे वायरल वीडियो

Suzuki Access में मिलता है पॉवर फुल इंजन

Suzuki Access में मिलने वाले पॉवर फुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी पॉवर फुल इंजन मिलता है जो की 124 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट में सक्षम है इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है ,

Suzuki Access में मिलता है शानदार माइलेज

Suzuki Access में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 46 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

Honda Activa को छोड़ Suzuki Access के चार्मिंग लुक की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

Suzuki Access की किफायती कीमत

Suzuki Access की किफायती कीमत की बात करे तो सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 79,400 रुपये से शुरू होती है और 89,500 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर, होंडा एक्टिवा 6जी, टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्राज़िया से मुकाबला होता है।

RELATED ARTICLES