Thursday, July 25, 2024
Homeकाम की बातघर में राखी पुरानी बोतलों का इस्तेमाल कर सकते है आप भी...

घर में राखी पुरानी बोतलों का इस्तेमाल कर सकते है आप भी इस तरह, देखे इनके बारे में

घर में राखी पानी की बोतलों के बारे में आप भी जानते होंगे , आप इनको फेकने की बजाय इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। हम पानी की बोतल को झट से फेंक देते हैं। मगर अगर आपको कोई कहे कि पानी की बोतल बहुत काम की चीज होती है , पानी की बोतल को आप बहुत सी चीजों में इस्तेमाल कर सकते है। तो जानते है इनको इस्तेमाल करने के तरीके,

बोतलों में लगाए पौधे

यह भी पढ़े –इस बार सरसों की फसल से होगी दमदार कमाई, जाने इसकी उन्नत किस्मों और खेती करने के तरीके

प्लास्टिक की बोतल को गमले की तरह इस्तेमाल करना बहुत अच्छा तरीका है। बहुत बार गमले खरीदते वक्त हमें एक साथ ढेर सारा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में बेहतर ये है कि आप घर में राखी हुयी चीजों का इस्तेमाल करे। आप हरे-भरे पौधों के लिए गमले बनाने के साथ-साथ आप प्लास्टिक की बोतल को गार्डन की बाउंड्री बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। बोतल को बस किसी पेंट की मदद से अलग-अलग रंगे में पेण्ट कर दीजिये। आपका गार्डन बहुत शानदार लगेगा।

सजावट के लिए करे स्तेमाल

पुरानी हर तरह की बोतल को आप घर की सजावट के लिए शानदार तरीके से स्तेमाल कर सकते है। बोतलों में लाइट्स डालकर आप लैंप तैयार कर लीजिये। बोतलों के अंदर तरह-तरह के रंग का पानी डालकर उसपर लाइटिस लगा दीजिये। इससे बोतलें बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी। इस तरह से आप इसकी सजावट कर सकते है।

प्लास्टिक की बोतलों को दोबारा यूज करने का तरीका

यह भी पढ़े –फैशन स्टाइल में वेलवेट का लहगा बिखेर रहा है अपने जलवे, देखें इसकी सुन्दर डिजाइन

प्लास्टिक की बोतलों को आप दोबारा बहुत से तरीके से यूज कर सकते है। फ्रिज में पानी रखने के लिए से लेकर किसी सामान को संभाल कर रखने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आप पानी की बोतल को आधा काटकर पेन स्टैंड भी बनाने में भी यूज कर सकते है।

RELATED ARTICLES