Thursday, July 25, 2024
Homeदेसी जुगाड़Desi Jugaad: गांव कस्बे के किसान रमेश बारिया ने ग्लूकोज की खाली...

Desi Jugaad: गांव कस्बे के किसान रमेश बारिया ने ग्लूकोज की खाली बोतलों से किया ड्रिप सिस्टम का रामबाण जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़

Desi Jugaad: गांव कस्बे के किसान रमेश बारिया ने ग्लूकोज की खाली बोतलों से किया ड्रिप सिस्टम का रामबाण जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़ सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है ऐसा ही जुगाड़ सामने आया है जिसमे फसल की सिंचाई करने के लिए बन्दे ने लगाया रामबाण जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़

Desi Jugaad: गांव कस्बे के किसान रमेश बारिया ने ग्लूकोज की खाली बोतलों से किया ड्रिप सिस्टम का रामबाण जुगाड़, देखे वायरल जुगाड़

यह भी पढ़े : – iphone वाले लुक में आया Realme का चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलती है 108 मेगापिक्सेल कैमरा क्वालिटी

जैसा को आप जानते है की हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके कई प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं। जब बात किसानों की हो और हम जुगाड़ की बात न करें तो ऐसा नहीं हो सकता दरअसल भारतीय किसान किसी भी काम को आसान और कम खर्चीला बनाने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करता है, ताकि उसका काम कम मेहनत और कम खर्च में हो जाए।

किसान भाई ने फसल में पानी की समस्या का निकाला जुगाड़

खेती करना कोई आसान काम नहीं है खेती किसानी करना काफी मेहनत का काम होता है दरअसल गर्मियां आते ही उपजाऊ जमीन धीरे-धीरे सूखे की चपेट में आने लगती है, तब फसल को औसत से ज्यादा पानी की जरूरत होती है, जो गर्मी में कई बार संभव नहीं हो पाता, ऐसे में एक किसान भाई मजबूत जुगाड़ कर दी गई, जी हां, मध्य प्रदेश के एक किसान ने इस समस्या से निपटने का एक शानदार तरीका निकाला है उन्होंने ग्लूकोज की खाली बोतलों से ड्रिप सिस्टम बनाया।

यह भी पढ़े : – गरीबो के लिए कौड़ियों के भाव में आया 200 MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, लाजवाब फीचर्स के साथ मिल रही पॉवरफुल बैटरी, जाने कीमत

रमेश बारिया ने ग्लूकोज की खाली बोतलों से किया ड्रिप सिस्टम का अविष्कार

गांव कस्बे के किसान रमेश बारिया ने ग्लूकोज की खाली बोतलों से किया ड्रिप सिस्टम का अविष्कार मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ का है. दरअसल यह पहाड़ी इलाका है। वहां रहने वाले एक किसान रमेश बारिया ने इस समस्या का हल निकाला।

जाने कैसे किया ये ड्रिप सिस्टम का जुगाड़

हम आपको इस जुगाड़ के बारे में बताये तो किसान ने इस जुगाड़ का अविष्कार करने के लिए पहले उसने 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ग्लूकोज की बोतलें खरीदीं, फिर इनलेट बनाने के लिए ऊपर के आधे हिस्से को काट लें इसके बाद इन्हें फिर से पौधों के पास लटका दिया गया इन्हीं बोतलों के माध्यम से पानी का बहाव बूंद-बूंद कर पौधों तक आता है जिससे पौधों को पानी की कोई कमी नहीं होता है।

RELATED ARTICLES